Select Language— हिंदी / English
Select Language— हिंदी / English
भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के विद्वानों और विद्यार्थियों को महाकवि जयशंकर प्रसाद ट्रस्ट से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है—एक प्रतिष्ठित संस्था जो भारत के महानतम साहित्यिक द्रष्टाओं में से एक की सार्वभौमिक प्रतिभा को उजागर करने के लिए समर्पित है।
ट्रस्ट से जुड़कर शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को मिलता है—सच्ची मार्गदर्शन-संपदा, दुर्लभ अभिलेखीय सामग्री, और प्रेरणादायी अवसर—अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियाँ, रचनात्मक कार्यशालाएँ, सांस्कृतिक सहयोग और विद्वत् मंच—जो उनके बौद्धिक क्षितिज का विस्तार करते हैं और वैश्विक रचनात्मक उत्कृष्टता को पोषित करते हैं।
ट्रस्ट भारत की गहन साहित्यिक विरासत और विश्वभर के जिज्ञासु मनों के बीच एक सशक्त सेतु की तरह कार्य करता है, विद्यार्थियों को प्रसाद जी की कालजयी जीवन-दृष्टि का अन्वेषण करने, अपने शैक्षणिक प्रयासों को समृद्ध करने, और साहित्य, संस्कृति एवं मानवतावादी मूल्यों के प्रति समर्पित एक जीवंत वैश्विक समुदाय का हिस्सा बनने के लिए सक्षम बनाता है।