Select Language— हिंदी / English
Select Language— हिंदी / English
लघु व्याख्यान—
" महाकवि जयशंकर प्रसाद ट्रस्ट द्वारा आयोजित व्याख्यानों के अंश भले ही समय में संक्षिप्त हो, परंतु उनमें निहित ज्ञान, संवेदना और सांस्कृतिक गंभीरता अत्यंत व्यापक और गहन है। प्रत्येक व्याख्यान साहित्य, संस्कृति और प्रसाद जी की कालजयी दृष्टि का सार लेकर कुछ ही क्षणों में श्रोताओं तक ऐसी अनुभूति पहुँचाता है, जो मन और बुद्धि दोनों को स्पर्श करती है।
इन संक्षिप्त व्याख्यानों का प्रभाव दीर्घकालिक है—वे भारतीय सांस्कृतिक गौरव को जागृत करते हैं, जिज्ञासा को प्रज्वलित करते हैं, और सरलता तथा सौंदर्य के साथ श्रोता के हृदय में गहरी छाप छोड़ जाते हैं। विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और साहित्य–प्रेमियों के लिए यह श्रृंखला एक सौम्य मार्गदर्शक की तरह है, जो उन्हें भारतीय दर्शन, विचार–परंपरा और कलात्मक अभिव्यक्ति की शक्ति का पुनः स्मरण कराती है।
हर लघु–व्याख्यान के माध्यम से ट्रस्ट ज्ञान को जन–मानस के और समीप लाता है—संस्कृति को सुलभ बनाता है, प्रेरणा को स्पंदित करता है और यह संदेश देता है कि कुछ उज्ज्वल शब्द भी मनुष्य की चेतना को आलोकित कर सकते हैं, आत्मा को उन्नत कर सकते हैं, और भारत की सांस्कृतिक आत्मा को और अधिक दृढ़ता से स्थापित कर सकते हैं। "